
नई दिल्ली। आम नागरिकों को बड़ी राहत देने के लिए केंद्र सरकार 22 सितंबर से नए GST Reforms 2025 लागू करने जा रही है। खाने-पीने की चीजों से लेकर हेल्थ सेक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स तक, सब पर दाम घटेंगे। जीएसटी काउंसिल ने 3 सितंबर की बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए सिर्फ दो टैक्स स्लैब (5% और 18%) को बरकरार रखा है। 12% और 28% वाले स्लैब को खत्म कर दिया गया है।

33 जीवन रक्षक दवाओं पर जीएसटी हटा दिया गया है। मेडिकल ऑक्सीजन पर लगने वाला 12% टैक्स भी खत्म कर दिया गया है। वहीं, स्वास्थ्य और जीवन बीमा पॉलिसी पर 18% जीएसटी हटाकर 0% कर दिया गया है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस फैसले से रोजमर्रा की चीजें सस्ती होंगी और फायदा सीधे आम जनता तक पहुंचेगा।