
सारँगढ़ बिलाईगढ़-सारँगढ़ लालधुर्वा ग्राम में प्रस्तावित खदान की जनसुनवाई 24 सितम्बर बुधवार को होनी वाली है जिसका विरोध अभी से शुरू हो गया है जय प्रकाश सोनी (स्वस्तिक मजदूर सेवा समिति) जिलाध्यक्ष ने कलेक्टर को जनसुनवाई के निम्न बिन्दुओ पर विरोध किया है जिसमे उल्लेखनीय
1/ केंद्रीय वन पर्यावरण मंत्रालय नई दिल्ली की आध सूचना 14 सितंबर 2006 के अनुसार आवेदन लगाने के 45 दिवस के अंदर जनसुनवाई का आयोजन किया जाना चाहिए अगर किन्हीं कारण बस आवेदन के 45 दिवस के अंदर जनसुनवाई का आयोजन संपन्न नहीं किया जाता उन परिस्थितियों में केंद्रीय वन पर्यावरण मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा एक समिति का गठन किया जाएगा और जनसुनवाई का आयोजन केंद्रीय वन पर्यावरण मंत्रालय समिति द्वारा किया जाएगा इस आधार पर राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र से बाहर रहकर आज दिनांक 24/09/2025 को जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है जिसे हम विरोध करते हैं।
2/ प्रस्तावित परियोजना लाल धुर्वा जुगनी पाली का प्रसिद्ध सरसरा और धौराभाटा तहसील सारंगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में स्थापित है लाइन स्टोन खदानों से निकलने वाले डस्ट के कारण लोगों में टीवी दम इस्नोफीलिया कैंसर जैसे गंभीर बीमारियां फैल सकती हैं जिस पर कंपनी द्वारा उनके उपचार एवं संरक्षण हेतु किसी भी प्रकार की कोई जानकारी अपने या रिपोर्ट में नहीं दी गई है जो कि स्वास्थ्य का महत्वपूर्ण मुद्दा है जिस पर लोगों के स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव व्यापक पैमाने पर पड़ेगा इसलिए हम इस परियोजना का विरोध करते हैं