
अवैध शराब पर सारंगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही,आरोपियों से 120 लीटर महुआ शराब जप्त
अवैध शराब पर सारंगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही,आरोपियों से 120 लीटर महुआ शराब जप्त
सारंगढ़ पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेये,अति पुलिस अधीक्षक निमीषा पाण्डेय एवं एसडीओपी अविनाश मिश्रा के द्वारा अवैध शराब बिक्री पर रोकथाम हेतु लगातार निर्देशित किये जाने पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक कामिल हक के कुशल मार्ग दर्शन में थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ के पुलिस स्टाफ के द्वारा अवैध शराब बनाने व बिक्री करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
अप0क्रं0 481/2025 धारा-34(2)59(क) आबकारी एक्ट में दिनांक 18.09.2025 कों जरिये मुखबिर सूचना मिला की ग्राम कंवरगुडा जंगल में कुछ लोग भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब बिक्री करने हेतु निर्माण कर रहे है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहन के मुखबिर के बताये स्थान पर पहंुचकर रेड कार्यवाही किया गया जहाँ आरोपी विजय सिदार, राम प्रसाद चैहान, समारू सिदार कच्ची महुआ शराब बनाते मिले तथा संतोष, वृन्दावन एवं विजय पुलिस वालो को देख कर भाग गये। पकड़े गये व्यक्ति (1) विजय सिदार पिता स्व0एतवार सिंह उम्र 52 वर्ष (2) राम प्रसाद चैहान पिता स्व0विजय राम चैहान उम्र 59 वर्ष (3) समारू सिदार पिता स्व0तीसराम सिदार उम्र 58 वर्ष साकिनान छेवारीपाली थाना सरिया जिला सारंगढ बिलाईगढ़ के कब्जे से 01 पीला रंग के डिब्बा में करीबन 15 लीटर, 03 सफेद रंग के पाॅलीथीन में 25-25 लीटर, 01 सफेद रंग के पन्नी में करीबन 20 लीटर, 01 सफेद रंग के पाॅलीथीन में 10 लीटर जुमला 120 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती- 24,000 रू0 को जप्त किया जाकर आरोपीगणो को विधिवत् दिनांक 18.09.2025 को गिरफ्तार किया गया बाद फरार आरोपी संतोष सिदार पिता कुंज बिहारी , वृन्दावन सिदार पिता स्वर्गीय खेडू सिदार एवं विजय सिदार पिता कुंज बिहारी सिदार कों गिरफ्तार कर सभी आरोपी कों न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी कामिल हक, प्र0आर0-45 संतोष मिरी, अर्जुन पटेल आरक्षक- सत्येंद्र बंजारे, ज्वाला बंजारे, ओमचंद साहू, दिलीप तेंदुए, सुरेंद्र पटेल, भुनेश्वर चंद्र, योगेश कश्यप एवं समस्त स्टाफ की संपूर्ण कार्यवाही में प्रमुख भूमिका रही।