
पालकों को बच्चों की पढ़ाई का मॉनिटरिंग करने की अपील
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 27 सितंबर 2025/जिले के स्कूलों में मेगा पालक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें, कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे सारंगढ़ ब्लॉक के परसदा बड़े के शासकीय प्रायमरी, मिडिल और हाईस्कूल में शामिल हुए। इस अवसर पर स्कूली बच्चों के शिक्षा के संबंध में पालकों को जानकारी दी गई।
कलेक्टर ने पालकों को कहा कि वे समय समय पर आकर अपने बच्चे की पढ़ाई के संबंध में पूछताछ करें। साथ ही बच्चे पुस्तक, कॉपी और मोबाइल में क्या पढ़ाई लिखाई कर रहे उसकी मॉनिटरिंग करने की अपील की। सरकारी स्कूलों में युक्तियुक्तकरण से सभी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति के आधार पर शिक्षकों की व्यवस्था की गई है, जिससे सभी बच्चों का शैक्षणिक विकास हो रहा है।
अच्छा रिजल्ट लाने कलेक्टर ने स्वामी आत्मानंद विद्यालय छिंद में विद्यार्थी और शिक्षकों को किया प्रोत्साहित
कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने स्वामी आत्मानंद विद्यालय छिंद में कक्षा 11वी और 12वीं के बच्चों को विज्ञान संकाय में भौतिकी और रसायन जैसे विषयों की पढ़ाई अभ्यास करके करने के लिए कहा। साथ ही उनके कॉपी को चेक किया। कलेक्टर ने कहा कि विद्यार्थी और शिक्षक रिजल्ट अच्छा लाने का प्रयास करें। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी जे आर डहरिया उपस्थित थे।

