
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सारंगढ़ विकासखंड के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत धौराभाठा, सरसरा, जोगनीपाली, कपिसदा ब,लालाधुर्वा, इन पांचो गांव मे ग्रीन सस्टेनेबल मैनुफैक्चरिंग प्राईवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा स्थापित किये जानें वाले कंपनी खदान का 24 सितम्बर 2025 में होने वाली जनसुनवाई पर रोक लगवाने के लिए आज सैकड़ो ग्रामीण कलेक्टर दफ़्तर पहुचे थे l
इन सभी गाँव के ग्रामीण जोर सोर से विरोध कर रहे है, मेसर्स ग्रीन सस्टेनेबल मैनुफैक्चरिंग प्राईवेट लिमिटेड द्वारा सारंगढ़ क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पाँच गांव शामिल है,
लालाधुर्वा, धौराभांठा, सरसरा, जोगनीपाली, कपिस्दा ब से लगभग 200.902 हेक्टेयर जमीन पर अपनी कंपनी / खदान स्थापना करना चाहती है। यह क्षेत्र कृषि पर निर्भर होने के कारण उक्त पाँचो गाँव के ग्रामवासी इसकी स्थापना पर विरोध कर रहें है।
वहीँ सारंगढ़ -बिलाईगढ़ के जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय व जिला पंचायत सदस्य हरिहर जायसवाल, तथा गांव के सरपंच सहित सैकड़ो की संख्या मे ग्रामवासी जनसुनवाई का विरोध कर रहे है,
