
सारंगढ़ (हरदी), रायगढ़ रोड़ इन दिनों खून की प्यासी बनी हुई है लगातार दुर्घटना आम बात सी हो गई है वहीं लोगों के बताये अनुसार दुर्घटना का वजह धान संग्रहण केन्द्र हरदी के सामने रोड़ में खड़ी सैकड़ो ट्रकों को बताया जा रहा है ।मेन रोड़ के दोनों तरफ सौकड़ो ट्रक खड़ी कर दी जा रही है तथा बारिश के कारण ट्रकों में मिट्टी चिपक कर रोड़ पूरी तरह से किचड़ में तब्दील हो चूका है जो हल्की धूप होने पर धुल के फुहारे उठने लगते हैं जिससे आवागमन करने वाले वाहन अपना आपा खो कर बड़ी दुर्घटनाओं को लगातार न्योता दे रहे हैं ।
सड़कों पर खड़ी ट्रकों ने बढ़ाई दुर्घटनाओं की रफ्तार, प्रशासन हुआ बेपरवाह
सारंगढ़ जिले की सड़कों पर बिना किसी सांकेतिक चिन्ह और अड़चनें खड़ी हो रही भारी ट्रकों ने आम लोगों की जान खतरे में डाल दी है। पेट्रोलिंग टीम और पुलिस प्रशासन की उदासीनता के चलते ये ट्रकें खुलेआम सड़क किनारे खड़ी हो रही हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है। रविवार की देर रात एक बार फिर हादसा हुआ, जब एक कार अनियंत्रित होकर खड़ी ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों व डायल 112 सेवा की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका उपचार चल रहा है। दुर्घटना स्थल पर ना तो कोई चेतावनी बोर्ड था और ना ही ट्रकों के पीछे रेडियम । लोगों का कहना है कि प्रशासन गंभीरता से कार्यवाही करें और सड़कों को सुरक्षित बनाएं, नहीं तो मासूमों की जानों का संकट और बढ़ता जाएगा।
ताज़ा मामला कल रविवार रात का है जहां कार सवार और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गया जिसमें कार में दो महिला सवार थी जिसमें एक महिला को गंभीर चोट आई है और ड्राइवर की हालत गंभीर बताया जा रहा है ।ड्राइवर कोतमरा का सरपंच शीतल प्रसाद वारे बताया जा रहा है।जिसको ईलाज के लिए रायपुर रिफर किया गया है। तथा दुर्घटनाओं को देखते हुए आसपास के लोगों का कहना है जिस प्रकार से रोड़ के दोनों तरफ ट्रक को खड़ा किया गया है जिसकी वजह ही दुर्घटना का कारण बन रहा है । शासन प्रशासन को इस ओर ध्यान देकर विषेश कदम उठाना चाहिए जिससे आने वाले समय में इस तरह का कोई और दुर्घटना न हो

