नगरपालिका द्वारा डेंगू मच्छरों से बचाव के लिए सारंगढ़ में फॉगिंग अभियान प्रारंभ सारंगढ़ बिलाईगढ़, 30 सितम्बर 2025/ कलेक्टर एवं प्रशासक नगरपालिका परिषद सारंगढ़ डॉ संजय कन्नौजे के द्वारा समय सीमा की बैठक में सब इंजीनियर उत्तम कंवर को दिए गए निर्देश पर तत्काल शाम से ही नगरपालिका कर्मियों ने सारंगढ़ के विभिन्न वार्डों में जाकर नाली और मच्छर पनपने वाले स्थानों को चिन्हित कर फॉगिंग अभियान शुरू किया है, जो निरंतर आगामी माह तक चलता रहेगा।