
सारंगढ़ बिलाईगढ़, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ संजय कन्नौजे, अपर कलेक्टर प्रकाश सर्वे, एसडीएम वर्षा बंसल, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधि, भाजपा से मनोज जायसवाल, कांग्रेस से राधेलाल जायसवाल, बसपा से लता लक्ष्मे, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी पार्टी से विकास टंडन ने सारंगढ़ के कृषि उपज मंडी प्रांगण स्थित निर्वाचन वेयरहाउस में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का त्रैमासिक निरीक्षण किया। इस दौरान सभी ईवीएम के रखरखाव, भवन में बारिश से सीपेज, सीसीटीवी कैमरा आदि का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर निर्वाचन पर्यवेक्षक हरिकिशन डनसेना, लिपिक अविनाश सिदार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।
