
सारंगढ़ विगत रात्रि से हो रही भारी बारिश ने सारा रिकॉर्ड तोड दिए है तथा कल की बारिश का आज सुबह सात बजे किए गए माप के अनुसार सरसिंवा में सबसे अधिक 146एमएम दूसरे नंबर पर सारंगढ़ 121.4एमएम की बारिश,बिलाईगढ़ में116 ,बरमकेला में98.1,भटगांव में87.3,सरिया69 में एमएम की बारिश हुई है।जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है और सरसिवा में तो मुख्य मार्ग में कई घरों में भर गया था वही लात नाला में स्विफ्ट कार बहने से तीन लोग बड़ी मुश्किल से बचे है बहरहाल स्थिति का जायजा लेने कलेक्टर एसपी निकल गए हैं।